UP Election: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र के 10 हजार बूथ कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप (NAMO app) के माध्यम से संवाद किया. प्रधानमंत्री मुख्य रूप से बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा कर उन्हें जीत का मंत्र दिया. पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना चाहिए. उन्हें बताएं कि हर वोट अहम है. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें संगठन का विस्तार करना है और कार्यकर्ताओं का भी विकास करना है. चुनाव के समय एक-एक वोट की कीमत समझनी है. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को समझाएं कि भाजपा ने उनके लिए क्या-क्या किया? महिलाओं के लिए क्या किया?
यह भी पढ़ें: Punjab Election: AAP ने भगवंत मान को बनाया CM चेहरा, केजरीवाल ने किया एलान