कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को युवाओं के साथ वर्चुअल तरीके से बातचीत की (Interacts with Youth) . इस दौरान उन्होंने युवाओं से बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे पर बातचीत की.
खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस (Congress) की सरकार आने पर युवाओं की नौकरियों के लिए एक टाइम टेबल बनाया जाएगा.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि नौजवानों को नौकरी देना सरकार का कर्तव्य है. लेकिन इस समय युवाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. तंग किया जा रहा है. आपके साल बिगड़ रहे हैं, करियर तबाह हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं के सपनों पर चोट कर रही है.
युवाओं से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब रोजगार नहीं है, तो नौजवानों में गुस्सा होना जायज है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "राजनीतिक दलों को पता है कि आप बेरोजगार रहेंगे तो आप बहेंकेंगे. युवाओं को बेरोजगार रखने से राजनीतिक दलों को फायदा होता है. जातिवाद की राजनीति से पब्लिक का फायदा नही होगा. इससे आपको रोज़गार नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: शाह, योगी समेत इन नेताओं ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, विपक्ष का रहा ऐसा हाल