UP assembly election: चुनाव में जीत के लिए नेता हर संभव कोशिश करते हैं, कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन सोशल मीडिया पर एक सकारात्मक तस्वीर भी वायरल (Viral video) हो रही है. दरअसल हरदोई जिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रास्ते में BJP समर्थकों से मुलाकात हो गई. प्रियंका गांधी की गाड़ी को देखकर बीजेपी कार्यकर्ता जयश्री राम के नारे लगाने लगे और प्रियंका की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद प्रियंका गांधी अपनी गाड़ी की छत पर आईं और उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पहले फूल बरसाए फिर माला फेंकी.
वीडियो में प्रियंका गांधी बीजेपी समर्थकों से हाथ मिला रही हैं और कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री बांट रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
प्रियंका गांधी हरदोई के माधौगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा में शामिल होने आई थीं. इसी दौरान मल्लावां में सीएम योगी की जनसभा होनी थी. CM योगी आदित्यनाथ की जनसभा खत्म होने के बाद BJP समर्थकों की भीड़ लौट रही थी. इसी दौरान यह नजारा देखने को मिला.