UP assembly election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और शिक्षा के बजट में कथित कटौती के मुद्दों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव में रोजगार एवं शिक्षा ही असली एजेंडे हैं जिन पर युवाओं को डटे रहना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरप्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई. 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी. लेकिन योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट ... क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा. युवाओं, आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना.
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने Miss Bikini का किया बचाव, बोलीं- PM से क्यों नहीं पूछे जाते ऐसे सवाल
प्रियंका गांधी ने युवाओं से आह्वान किया कि युवाओं, यही इस चुनाव का असली एजेंडा है. इस पर सवाल पूछिए तथा जो भटकाए, उसको वोट की ताकत से करारा जवाब दीजिए.
बता दें उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को है. 10 मार्च को इसके नतीजे आएंगे.