उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीत लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम कई रिकॉर्ड जुड़ गए हैं. देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई मुख्यमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता पर काबिज होगा. यह अलग बात है कि यूपी में ऐसे कई मुख्यमंत्री हुए, जो दोबारा सत्ता में आए, लेकिन उनमें से किसी ने पहले पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया था.
1. UP विधानसभा के इतिहास में लगातार दूसरी बार CM बनने वाले पहले उम्मीदवार
2. 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले BJP के पहले मुख्यमंत्री
3. BJP शासन में पहली बार ऐसा हुआ, जब 5 साल तक एक ही व्यक्ति CM रहा
4. 2007 में मुलायम सिंह के बाद बतौर CM चुनाव लड़ने वाले पहले उम्मीदवार
5. 34 साल से चल रहे नोएडा मिथक को तोड़ कर जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री
6. योगी लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले पांचवें CM हैं,
7. योगी से पहले 1957 में संपूर्णानंद, 1962 में चंद्रभानु गुप्ता, 1974 में हेमवती नंदन बहुगुणा और 1985 में एन.डी. तिवारी भी ऐसा कर चुके हैं