समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को दावा किया कि यूपी चुनाव 2022 (UP Elections 2022) नतीजों में एसपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 51.5% पोस्टल बैलेट मिले. इस आधार पर गठबंधन ने 304 सीटों पर जीत हासिल की है.
अखिलेश ने हिंदी में ट्वीट किया- पोस्टल बैलेट में एसपी गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई एसपी-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!
बता दें कि यूपी चुनाव 2022 में बीजेपी को 255 सीटों पर जीत मिली है. यह आंकड़ा सहयोगियों के साथ मिलकर 273 पहुंच जाता है. वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर विजय मिली. एसपी गठबंधन की बात करें तो यह आंकड़ा 125 पहुंच जाता है.