UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 का परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगा है. यूपी चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को लगातार बढ़त मिल रही है. दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने 270 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए रखी है. वहीं चुनाव परिणाम में बीजेपी को मिलती बढ़त पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है.
राकेश टिकैत ने रुझाओं को लेकर कहा कि देश में सिर्फ एक ही चीज पर काम हुआ है...वो ये है कि वोट कैसे मिलेगी, इस पर बीजेपी कामयाब हुई है कि वोट कैसे लेनी है. टिकैत ने खुद को आंदोलनकारी और बीजेपी को 'वोटकारी' बताया. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन कमजोर नहीं हुआ है. हमलोग अपना काम कर रहे, और हमारा आंदोलन सफल रहा है.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया बोले- पंजाब ने 'केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस' को दिया मौका