उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी की जीत के साथ ही बुल्डोजर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. यूपी में योगी की वापसी पर जगह-जगह जश्न का माहौल है. इस दौरान गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में बाबा की जीत पर लोगों ने बुल्डोजर रैली निकाली. इस रैली में बीजेपी समर्थकों ने सीएम योगी को 'बुल्डोजर बाबा' (BulldozerBaba) संबोधित करते हुए नारे लगा रहे हैं.
वहीं एक दूसरी तस्वीर में सेल्फी विवाद में घिरने वाली कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने भी बुल्डोजर पर सवार होकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया. कुछ ऐसी ही तस्वीरें लखनऊ और वाराणसी में भी देखने को मिली, यहां भी बाबा के समर्थक बुल्डोजर पर सवार होकर जश्न मनाते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें: यूपी की सरकार पर मुहर दिल्ली में लगेगी...जानिए सुबह की टॉप 10 खबरें
बता दें कि चुनावी रैलियों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्हें बाबा बुल्डोजर कहकर संबोधित किया था. हालांकि अखिलेश यादव का यह बयान सीएम योगी को चिढ़ाने के बजाय उनके फेवर में ही चला गया. भाजपा ने इसे माफियाओं और गुड़ों को खत्म करने वाला बुल्डोजर बताया.