UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग जारी है. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान, समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) एक साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता है.
तो वहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बताया कि शुरुआती दो चरणों में ही सपा ने बढ़त बनाकर 100 से ऊपर सीटें अपने नाम कर ली हैं. वहीं तीसरे फेज में आंकड़ा डेढ़ सौ के ऊपर हो जाएगा. इस दौरान, उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा की गर्मी निकल गई है बिल्कुल ठंडे हो गए हैं. रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि VIP सीट करहल से बीजेपी को कोई उम्मीदवार नहीं मिला. लिहाजा, आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एसपी सिंह बघेल को भेजा गया है.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज तीसरे फेज (Third phase)के तहत 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग (Voting)शुरू हो गई है.