उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रचार का दौर चल रहा है. इस बीच मुजफ्फरनगर में सपा-आरएलडी (SP-RLD ) गठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मौके पर किसानों के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) पर हमले किए और फिर से अपनी सरकार बनने का दावा किया.
सपा प्रमुख ने कहा कि मुझे इस बात खुशी है कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और मैं एक साथ मिलकर चौधरी चरण सिंह की उस विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जो किसानों को संपन्न बनाना चाहते थे.
इस बीच अखिलेश यादव ने अपनी जेब से एक लाल पोटली निकालकर सभी को दिखाई. फिर उन्होंने बताया कि मैं आजकल जेब में यह लाल पोटली लेकर घूमता हूं जिसमें अन्न है. उन्होंने कहा कि यह पोटली अन्नदाता के पक्ष में है और बीजेपी को हराने के संकल्प की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि हम दोनों ही किसान के बेटे हैं और किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे.
अखिलेश ने कहा कि किसान बधाई के पात्र हैं जिनकी एकजुटता की बदौलत सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कानून वापस लेने पड़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी यह नहीं बता सकती कि आखिर तीनों कृषि कानून क्यों लाए गए और फिर क्यों उन्हें वापस लेना पड़ा. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार आती है तो यूपी में कोई भी काला कानून लागू नहीं हो सकेगा. वहीं MSP पर सरकारी खरीद का इंतजाम होगा. अखिलेश ने कहा कि लैपटॉप पहले भी बांटा था, फिर बाटेंगे. समाजवादी पेंशन पहले भी दी थी और आगे भी देंगे.
जयंत चौधरी को बीजेपी की तरफ से ऑफर मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अमित शाह का न्यौता कौन स्वीकार कर रहा है? उनके हालात कैसे हैं कि उन्हें न्योता देना पड़ रहा है.