यूपी चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं में मारपीट का वीडियो सामने आया है. घटना लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुई जनसभा की है. जनसभा को संबोधित करने के लिए हाल ही में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मौर्य का भाषण खत्म होते ही अचानक सपा के दो नेता और उनके समर्थक मंच पर ही आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. काफी देर तक हंगामा चलने के बात किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके उसे खत्म करवाया. जिस विधानसभा सीट पर यह चुनावी प्रचार हो रहा था, वहां से समाजवादी पार्टी ने सोनू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें; Punjab Election: अभिनेता Sonu Sood की गाड़ी जब्त, बहन मालविका लड़ रही हैं चुनाव