चुनाव के मुहाने पर खड़े उत्तर प्रदेश में हर गुजरते दिन के साथ नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक समय मायावती (Mayawati) के बेहद करीबी नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने उन्हीं पर निशाना साधा. मौर्य ने कहा कि मैं जिसका साथ छोड़ता हूं उसका अता-पता नहीं रहता, बहनजी इसका जीता जागता उदाहरण हैं. गौरतलब है कि मौर्य ने ये बातें सपा का दामन थामने के बाद अखिलेश यादव के मंच से कहीं.
ये भी पढ़ें । Election 2022: UP में बढ़ा सियासी पारा, समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व मंत्री मौर्य और सैनी