योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट कटने के बाद पहली बार उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नहीं छोड़ रही हैं.
स्वाति सिंह ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा में ही हैं और भाजपा में ही रहेंगी. पार्टी ने अगर मुझे टिकट नहीं दिया है तो कुछ सोच समझकर ही ऐसा किया होगा. मैं जिंदगी भर भाजपा में ही रहूंगी. उन्होंने कहा कि मेरे रोम-रोम में भाजपा है. पति दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) के साथ विवाद की वजह से टिकट कटने के सवाल पर स्वाति सिंह ने कहा कि कोई विवाद नहीं है.
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: मंत्री स्वाति का टिकट कटा, सुपरकॉप राजेश्वर सिंह को मिला! क्या है कहानी?
बता दें कि स्वाति सिंह के समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा थी. CM योगी की मंत्री लखनऊ की सरोजनी नगर से टिकट मांग रही थीं. इसी सीट से उनके पति दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे. BJP ने झगड़ा खत्म करने के लिए ED के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर से उम्मीदवार बनाया है.