उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार का दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए इस्तीफों का दिन रहा. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद तीन अन्य विधायकों ने भी बीजेपी से दामन छुड़ा लिया है. इनमें शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा, कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर और बांदा (Banda) जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति शामिल हैं.
इतना ही नहीं जानकारी मिली है कि ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर भी समाजवादी पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं. विधायकों का आरोप है कि योगी सरकार में उनकी 5 सालों तक नहीं सुनी गई, जिसके चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा.
वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने को लेकर कहा कि बैठकर बात करें. जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.
और पढ़ें- Assembly Elections 2022: 10 मार्च को आने वाले नतीजे देश की भी सियासत तय करेंगे...जानिए कैसे?
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लगातार हो रहे इस्तीफे को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'मैंने BJP मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को एक ताला तोहफे के रूप में भेज दिया है, 10 मार्च के बाद लगा घर लौट जाइएगा.'
ये वही आईपी सिंह हैं जिन्होंने योगी आदित्यनाथ के लिए 11 मार्च की गोरखपुर की रिटर्न टिकट बनवाई थी.