UP Election: यूपी में चुनावी सरगर्मी के बीच सीएम योगी (CM Yogi) के '80 बनाम 20' वाले बयान का अक्सर जिक्र हो जाता है. लेकिन, अब इसी बयान के उलट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कहना है कि यह चुनाव हिंदू, मुस्लिम (Hindu-Muslim) या यादव का नहीं है. हमने समाज के हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है. इसके लिए हमने जाति और धर्म को नहीं देखा, बल्कि जो योग्य था, उसे लाभ मिला.
सीएम योगी के बयान पर पूछे जाने पर शाह बोले कि योगी जी ने शायद वोट प्रतिशत (Vote percentage) की बात की थी, हिंदू या मुस्लिम की बात नहीं की. वहीं चुनाव में ध्रुवीकरण के सवाल पर कहा कि हां, ध्रुवीकरण हुआ है लेकिन वोटों का नहीं बल्कि केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों और किसानों का ध्रुवीकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि वोटिंग पैटर्न को पोलराइजेशन नहीं कहा जा सकता. अमित शाह ने 'न्यूज 18' को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही.
हालांकि, इससे पहले सीएम योगी ने '80 बनाम 20 फीसदी' वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि 80 फीसदी का मतलब उन लोगों से है, जो सुरक्षित माहौल और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं. जबकि, 20 फीसदी लोग वो हैं, जो कमजोर कानून व्यवस्था चाहते हैं ताकि अपने अवैध कारोबार को आगे बढ़ा सकें. उनका कहना था कि राज्य के ऐसे 80 फीसदी लोग भाजपा के ही साथ हैं.