यूपी में चौथे फेज का मतदान जारी है. जहां 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही बूथों के बाहर लंबी कता दिख रही है. सियासी जगत के कई दिग्गजों ने भी सुबह-सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सबसे पहले तस्वीर आई बीएसपी चीफ मायावती की. उन्होंने लखनऊ में वोट डाला. थोड़ी देर बाद BSP महासचिव सतीश मिश्रा भी सपरिवार पहुंचे और वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में BSP की ही सरकार बनेगी.
UP Election 2022: चौथे फेज के लिए 59 सीटों पर मतदान, 624 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
इस दौरान, बीजेपी नेत्री अदिति सिंह ने भी रायबरेली में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस का कुछ नहीं है. इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए.
वहीं, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने वोटिंग से पहले अपने आवास पर पूजा की. इसके बाद वे पूजा अर्चना करने काली बारी मंदिर भी पहुंचे. जबकि, नौकरशाही से राजनीति में आने वाले पूर्व IPS और ED के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया. बता दें राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं.