UP Assembly election: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 61 सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर पलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं. हालांकि पिछले चुनाव के अपेक्ष इस बार मतदान की गति धीमी है. सामने आए आंकड़ों के मातिबक सुबह 11 बजे तक यूपी में 21.39 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें भी सबसे ज्यादा कौशांबी में 25.03 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि सबसे कम 18.61 प्रतिशत बाराबंकी में हुआ.
इस चरण में 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में 692 उम्मीदवार (candidates) मैदान में हैं. इस चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा जैसे दिग्गज मैदान में हैं.
प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग हो रही है. 50 प्रतिशत मतदान बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
UP Elections 2022: पांचवें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, देखें लिस्ट
आज यानी पांचवें चरण में 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा. तीजे 10 मार्च को आएंगे.