UP Assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण (last phase) में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है. इन जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र हैं. मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लाइन लग गई है. इस चरण में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, धनंजय सिंह का नाम प्रमुख है.
UP चुनाव से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
पहली बार वोट डाल रहे युवा भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वे अपने मुद्दों को लेकर वोट डाल रहे हैं. युवाओं को एहसास है कि उनका एक वोट कितना अहम साबित हो सकता है.
54 विधानसभा सीटों में से तीन सीटों चन्दौली जिले की चकिया, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्धी सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा. इन तीन सीटों से जुड़े इलाके नक्सल प्रभावित माने जाते हैं. बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा.
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान भी तैनात किए जाएंगे.