UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में सातवां और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. ऐसे में editorji की टीम अब Prayagraj से निकल कर कैफ़ी आज़मी के शहर Azamgarh पहुंची है. यहां हमने आपको पहले हिस्से में आम लोगों और मुस्लिम छात्रों से हुई बातचीत का हिस्सा सुनाया. लेकिन आज हम आपको आज़मगढ़ के दूसरे हिस्से को दिखा रहे है. जिसमें हम यहां की सियासी हस्तियों से बात की. जिसमें हर पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है, साथ ही एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप भी लगा रही है. वैसे ये हकीकत है कि सपा के गढ़ कहे जाने वाले आज़मगढ़ में बीजेपी (bjp) लंबे वक्त से सेंध लगा कर भगवा फहराने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) भी प्रियंका के नेतृत्व में कमाल करने की फिराक में है, तो देखिए रोहित विश्वकर्मा की आज़मगढ़ से ग्राउंड रिपोर्ट. आज़मगढ़ का 'आज़म' कौन? पार्ट- 2
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के छात्रों का मूड? देखिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से रोहित विश्वकर्मा की रिपोर्ट
बता दें कि प्रदेश के 9 जिलों आजमगढ़ (Azamgarh), मऊ (Mau), गाजीपुर (Ghazipur), जौनपुर (Jaunpur), वाराणसी (Varanasi), मिर्जापुर (Mirzapur), चंदौली (Chandauli) और सोनभद्र (Sonbhadra) की 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान किया जाएगा.