UP Election 2022: यूपी की करहल विधानसभा सीट पर इस वक्त सबकी निगाह है क्योंकि यहाँ से सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कभी मुलायम के सुरक्षा अधिकारी रहे एसपी बघेल (SP Singh Baghel) आपने सामने हैं. आपको बताते हैं इस सीट का समीकरण…
ये भी पढ़ें | UP Election: जानें, अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल में किसके पास ज्यादा संपत्ति
ये भी पढ़ें | Akhilesh Yadav को Amit Shah की चुनौती स्वीकार, बोले- जगह और समय बताएं
1995 में करहल सीट से समााजवादी पार्टी ने पहली बार बाबूराम यादव को चुनाव लड़ाया था. वह लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. यादवों के जातीय समीकरण के लिहाज से भी अखिलेश यादव के लिए एकदम मुफीद मानी जा रही है .