सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने फिर एक विवादित बयान दिया है. राजभर ने कहा कि अभी BJP के UP चीफ स्वतंत्र देव (Swatantra Dev Singh) को पिछड़ों की याद आ रही है, लेकिन जब पिछड़ों का अपमान हुआ उस पर स्वतंत्र देव सिंह कुछ नहीं बोले क्योंकि अगर उस समय बोल देते तो योगी उनकी जीभ काट देते. राजभर ने कहा कि स्वतंत्र देव फिलहाल धर्म के चश्मे पर बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि BJP में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है इसका सेंटर नागपुर है.
बता दें हरदोई में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने संडीला सीट पर अपने प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को सपा और सुभासपा के गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है. इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया.
यह भी पढ़ें: UP Election: 'पाकिस्तान' पर फिर घिरे अखिलेश यादव, पात्रा बोले- माफी मांगें सपा चीफ