EC on UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव टाले जाएं या नहीं इसपर चुनाव आयोग अगले हफ्ते के अंत तक शायद कोई फैसला ले. ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने चुनाव टालने की अपील की है जिसपर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा ने कहा है कि, “अगले हफ्ते हम उत्तर प्रदेश जाएंगे और वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे. फिर एक उचित निर्णय लेंगे.” आपको बता दें कि यूपी दौरे के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त 30 दिसंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव साल 2022 की शुरुआत में होने हैं. लेकिन कोरोना के बेहद तेजी से फैलने वाले नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के डर से कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लग गया है तो दूसरी जगहों पर सख्ती बढ़ाई जा रही है. अब ऐसे में चुनावों को स्थगित करने की भी मांग हो रही है.
शुक्रवार को इसी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसपर फैसला चुनाव आयोग को लेना है. आपको बता दें कि गुरुवार को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर यादव ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से यूपी चुनाव को टालने पर विचार करने को कहा था.