उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के घोषणा के साथ ही नेताओं की जुबान भी फिसलनी शुरू हो गई है. अब सूबे की योगी सरकार में राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर सीट से BJP प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agarwal) का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें मंत्री जी कह रहे हैं कि देश में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी हौ, और जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी है, वो जाकर जहर खा ले. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए भी कई विवादित बातें कहीं. कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अगर वो होते तो वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में दंगे होते.
बता दें कि मुजफ्फरनगर में 10 फरवरी को मतदान होना है. जिसके लिए बीजेपी उम्मीदवार कपिल देव अग्रवाल भी डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. कपिल का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह भी कैंपेन के दौरान का ही है. उन्होंने एक जगह पर कुछ लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल! 24 घंटे में आए 3.47 लाख केस