UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर तारीखों का एलान जल्द हो सकता है. इस बीच एडिटर जी की चुनावी यात्रा जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आगरा, मथुरा होते हुए अब हमारी टीम कानपुर पहुंच चुकी है. यहां कानपुर संट्रेल यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ चुनावी चौपाल में एडिटर जी की टीम ने चर्चा की.
ये भी पढें: लखीमपुर में क्या है चुनावी माहौल? योगी सरकार के लिए किसानों के मन में क्या?
इस दौरान छात्रों ने महिला सुरक्षा, रोजगार और किसानों की समस्या पर खुलकर बात की. छात्रों का कहना है कि वे रोजगार देने वाली पार्टी को वोट करेंगे. हालांकि मौजूदा सरकार की तुलना में अखिलेश सरकार को छात्रों ने नापते हुए कहा कि सपा सरकार में रोजगार के अवसर अधिक मिले थे. वहीं, योगी सरकार के कार्यकाल को भी छात्रों ने बेहतर बताया.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे की सियासत परवान चढ़ती जा रही है. बीजेपी (BJP) की ओर से सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी चुनावी यात्रा के जरिए प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.
ये भी पढें: UP Election 2022: लखीमपुर में क्या है चुनावी माहौल? योगी सरकार के लिए किसानों के मन में क्या?