यूपी विधानसभा चुनाव (UP elections 2022) के पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. इस चरण में योगी सरकार के 9 मंत्रियों के भाग्य का फैसला वोटर तय करेंगे. साल 2017 में BJP ने 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार सपा-आरएलडी के गठबंधन के चलते ये इतना आसान नहीं माना जा रहा है. बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी में 58 प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के 28, आरएलडी के 29 और एनसीपी का एक उम्मीदवार मैदान में है. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशी की किस्मत तय करेंगे. इसमें 73 महिला उम्मीदवार हैं.
पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. यूपी के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा शामली के थानाभवन से और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा ,से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके अलावा दुग्ध विकास, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा के छाता और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री जी एस धर्मेश आगरा कैंट से मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने इस चरण में मतदान के लिए 800 कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनात की हैं. साल 2017 में इन सीटों पर 64.2 फीसदी मतदान हुआ था.