यूपी चुनाव नतीजों (UP Elections Results 2022) से पहले और एग्जिट पोल के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मीडिया के सामने आए. अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में घबराहट है. वाराणसी के डीएम स्थानीय उम्मीदवारों को बताए बिना ईवीएम ले जा रहे थे, चुनाव आयोग को इसे देखना चाहिए.
अखिलेश ने यूपी चुनाव को लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई बताते हुए कहा, ये सरकार अब वोट की चोरी पर उतर आई है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि CM के प्रमुख सचिव डीएम को फोन कर रहे हैं कि जहां बीजेपी हार रही है वहां गिनती स्लो करें और रात तक लेकर जाएं.
अखिलेश ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी की जीत का माहौल बनाया जा रहा है. यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. कई ऐसी सीटें हैं जिसपर हम जीत रहे हैं लेकिन एग्जिट पोल में उलट हालात दिखाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र बचाने का आखिरी चुनाव है. लोकतंत्र को बचाने के लिए अब लोगों को क्रांति करनी होगी. वाराणसी में EVM पकड़े जाने की खबर राज्य की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने.
अखिलेश ने कहा कि 47 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी कभी जीती ही नहीं है. क्या वजह है कि बिना सिक्योरिटी के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) ट्रांसपोर्ट की जा रही है. वाराणसी में तीन ट्रक EVM लेकर जा रहे थे. एक पकड़ा गया और दो गिरफ्त में नहीं आ सके. डीएम कह रहे हैं कि ट्रेनिंग के लिए ले जा रहे थे. क्या मैं नहीं जानता कि डीएम कौन है. मुजफ्फरनगर में पहली पोस्टिंग मैंने दी थी.
ये भी पढ़ें| UP Elections 2022 : दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे SP कैंडिडेट, बनाई 8-8 घंटे की शिफ्ट