समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने शनिवार को बीजेपी पर हमला बोलेते हुए उसे झूठों की पार्टी बताया. उन्होंने बदायूं में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) के छोटे नेता छोटे झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़े झूठ बोल रहे हैं और पार्टी का शीर्ष नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है. बीजेपी झूठों की पार्टी है. अखिलेश ने आगे कहा कि यूपी में पहले चरण की वोटिंग ने बीजेपी के खिलाफ हवा बना दी है. दूसरे चरण में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.
मंहगाई पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये वही बीजेपी के लोग हैं जो कहते थे कि हवाई चप्पल पहने वाला हवाई जहाज में बैठेगा. जबसे इनकी सरकार आई है डीजल-पेट्रोल इतना महंगा कर दिया है कि गरीब की गाड़ी नहीं चल सकती. अगर भाजपा की सरकार आई तो पेट्रोल 100 रुपये नहीं 200 रुपये में मिलेगा. बता दें कि 14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022 : दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022 : 2nd Phase की वोटिंग को समझिए