हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपर्णा ने इसके संकेत दिए.
अपर्णा ने कहा, "यदि पार्टी कहेगी तो वो मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ेंगी. मैं लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं. अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी. पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है." मैनपुरी की करहल सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को यहां से अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में अगर अपर्णा यादव करहल सीट से चुनाव लड़ती हैं तो इस सीट पर सियासी मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा. बता दें कि अपर्णा यादव ने 2017 में विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था.