यूपी विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Assembly Elections) से ठीक पहले मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव(Aparna yadav) ने बीजेपी ज्वॉइन कर समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दिया. वहीं अपर्णा यादव ने गुरुवार को फिर से दोहराया कि उन्हें नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने टीवी-9 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद जब लखनऊ लौटीं तो सबसे पहले मुलायम सिंह यादव से मिलीं और उनका आशीर्वाद लिया.
उन्होंने कहा कि नेताजी ने उनसे कहा कि जिस चीज में आपकी खुशी है वह करिए. अखिलेश ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा यादव को बहुत समझाने की कोशिश की थी.
उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के काम और विजन से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला किया. अखिलेश को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अपर्णा यादव ने कहा, ''मैंने बहुत काम किया और मुझे इस बात का दुख है कि भैया (अखिलेश यादव) को काम दिखा नहीं मेरा. लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि योगी जी को मेरा सामाजिक काम दिखा और उन्होंने इसकी प्रशंसा की.''
लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा मेरे दिल के बहुत करीब है. मेरा वहां के लोगों से दिल का रिश्ता है'. लेकिन वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसका फैसला पार्टी को करना है. यदि पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगी और यदि कहा गया कि मत लड़िए तो प्रचार करेंगी.
बता दें यूपी में 10 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होने वाले है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.