यूपी चुनाव (UP Elections) की सरगर्मी के बीच बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव (Aparna yadav) ने रविवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक अपने ससुर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तारीफ की. अपर्णा ने राजनीतिक ज्ञान के लिए मुलायम सिंह यादव को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि मैं उस परिवार की बहू थी और रहूंगी, यूपी में बीजेपी ही सरकार बनाएगी.
अपर्णा ने कहा, "मैं उनका (मुलायम का) धन्यवाद करूंगी, उन्होंने मुझे बहुत कुछ बताया है, राजनीतिक ज्ञान भी दिया है. परिवार की बहू होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि कोई काम करूं तो अपने बड़ों का आर्शीवाद लूं. नेताजी मेरे लिए ससुर भी हैं व पिता भी हैं."
अपर्णा ने बताया कि मुलायम ने मुलाकात के दौरान उनसे कहा- खुश रहो. बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने अपर्णा से कहा, "आनंद लो, हम इस बारे में बात करेंगे."
अपर्णा यादव ने अमित शाह से मुलाकात को लेकर कहा कि कुछ मुद्दों पर बात हुई. इसे मैं यहां नहीं बता सकती हूं. वे मेरे सीनियर हैं. उन्होंने मुझे बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं निभाने को तैयार हूं." बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से सात चरणों में चुनाव होना है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.