भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आजाद ने पहले भी इसके संकेत दिए थे. आज पार्टी ने औपचारिक तौर पर उनके चुनाव लड़ने का ऐलान किया. योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव का लड़ रहे हैं.
चंद्रशेखर आजाद ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसके बाद वो अपने फैसले से पलट गए थे. उनका तर्क था कि क्योंकि उस समय उनकी कोई पार्टी नहीं थी, इसलिए मायावती की पार्टी का समर्थन करना सबसे अच्छा था. मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि हमारी पार्टी यूपी में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने 33 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था.