यूपी(Uttar Pradesh) के फाजिलनगर विधानसभा में सपा के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्या(Swami Prasad Maurya) के काफिले पर पथराव की खबर है. इस पत्थरबाजी में 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों को नुकसान पहुंचने की खबर हैं. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद सपा(Samajwadi Party) कार्यकर्ता विरोध में धरने पर बैठ गए हैं.
जानकारी के मुताबिक गोड़रिया में चुनाव प्रचार के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा का काफिला आमने-सामने आ गया. इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. घटना के बाद बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य(sanghmitra maurya) भी मौके पर पहुंची. उन्होंने बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया. बता दें कि संघमित्र मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर 3 मार्च को मतदान होना है. यूपी में 6वें चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम खत्म हो गया है.