तमंचावादी खुद को समाजवादी बताते हैं पर सोच परिवारवादी... तीसरे चरण के लिए झांसी में चुनाव प्रचार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ( yogi adityanath) ने यह बात कही. समाजवादी पार्टी (Smajwadi party) पर जोरदार हमला बोलते हुए सीएम ने कहा,ये ‘तमंचावादी’ जो खुद को समाजवादी कहते हैं, इनकी परिवारवादी सोच है, ये कभी जन कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते. ये लोग गुंडागर्दी, डकैती, गुंडा टैक्स में लगे रहेंगे. क्या 2017 के बाद ऐसा हुआ है.?"
उन्होंने सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कोरोना वैक्सीन को मोदी वैक्सीन, बीजेपी वैक्सीन कहते थे. उन्हें बताना है कि इसी 'मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन' ने लोगों की जान बचाई है. इसलिए वोट भी इस वैक्सीन और बीजेपी को ही जाएगा. बता दें कि यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी.