उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के तीसरे चरण के लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने झांसी में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि नाम तंमचावादी, काम समाजवादी, सोच परिवारवादी ये ही तो होता था. उनसे आप कोई उम्मीद करते हैं क्या. 2017 से पहले ये ही होता था. उनकी सरकार में बुलेंदखंड में विकास हो रहा है और माफिया दूसरी जगहों पर चले गए हैं.