यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के तीसरे चरण से पहले इटावा सीट से बीजेपी विधायक और मौजूदा प्रत्याशी सरिता भदौरिया (Sarita Bhadauria) का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 31 सेकेंड के इस वीडियो में वो कह रही हैं कि गल्ला खा गऐ, रुपया खा गऐ, नमक खा गए, सब कुछ खा गए. फिर भी ये लोग नहीं कहते हैं कि वोट देंगे? उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा,''वोट मांगने हम जाते हैं और कहते हैं कि दीदी वोट देना तो मुंह से नहीं बोल रही हैं. गल्ला खा गऐ, रुपया खा गऐ, नमक खा गए, पैसा खा गए और मुंह से नहीं बोल अब जब हम वोट मांगने जा रहे हैं तो नमस्कार भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. ये कहां का न्याय है. अगर आपको इतना ही खराब लग रहा तो पहले कह देती कि हम तुम्हारा गल्ला नहीं खाएंगे और पैसा नहीं लेंगे."
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया," ये सरिता भदौरिया MLA भाजपा है गल्ला रुपया ऐसे बता रही है जैसे इनके घर से बाँटा गया हो. सरिता जी गल्ला रुपया सब देश का है हर देश वासी का अधिकार का है आपके या भाजपा वालों की ससुराल से नहीं आया है. जनता आपको भिखारी बनाएगी."
बता दें कि इससे पहले भी इटावा में एक कार्यक्रम में उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर तंज कसते हुए कहा था कि कि अगर इतनी ही खुद्दारी थी. चुनाव में अगर इतना ही जाति मजहब करना था तो योगी का दिया हुआ गल्ला, नमक और पैसा क्यों खाया? उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि जिनकी वकालत करते हैं वो अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो सैफई में नाच होगा, नौजवानों को गुमराह किया जाएगा, बेटियों को छेड़ा जाएगा. यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है.