राम मंदिर ( Ram Mandir in UP ), यूपी चुनाव में एक अहम मुद्दा बना हुआ है. बीजेपी, लगातार राम मंदिर को अपनी कामयाबी से जोड़कर बता रही है. यूपी चुनाव 2022 ( UP Elections 2022 ) में क्या सचमुच राम मंदिर अहम मुद्दा रहने वाला है? इसी सवाल को लेकर एडिटरजी जनता के बीच पहुंचा.
एडिटरजी से रोहित विश्वकर्मा ने पश्चिमी यूपी की नब्ज टटोली और जानने की कोशिश की कि राम मंदिर क्या सचमुच एक अहम मुद्दा है या बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि राम मंदिर परिसर निर्माण पर कुल 11 सौ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जबकि लगभग तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये अभी तक दान में मिल चुके हैं. यह धनराशि, श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते अलग अलग बैंकों में मौजूद खातों में जमा है. ये खाते पीएनबी, एसबीआई व बैंक आफ बड़ौदा में हैं.
अब तक हुए खर्च से ही रामजन्म भूमि पर 50 फीट नीचे से 48 लेयर की नींव तैयार हुई. इसकी ढलाई भी उच्चकोटि के मटीरियल से की गई है.
देखें- Asaduddin Owaisi के एंटी हिंदू बयान से खफा थे हमलावर, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ खुलासा