यूपी में दूसरे चरण (UP Elections 2022 2nd Phase) 586 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है ..लेकिन सबसे ज्यादा जिस सीट पर निगाह रहेगी उनमें पहला नंबर आता है रामपुर सीट ( Rampur Seat ) का. जिसमें मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) और रामपुर के नवाब काजिम अली उर्फ नावेद मियां (Muhammad Kazim Ali Khan) के बीच चुनावी लड़ाई है. वहीं, जिले की स्वार टांडा सीट पर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और नवाब काजिम के बेटे हैदर अली खान में टक्कर है. यानी रामपुर की दो सीटों पर दो पिता और दो बेटों की जंग है.
उधर, नजीबाबाद सीट पर राजा भारतेंद्र सिंह चुनावी मैदान में हैं. भारतेंद्र राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं. वह सदर से विधायक और मंत्री रहने के साथ ही बिजनौर लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- UP Elections 2022 : 2nd Phase की वोटिंग को समझिए
शाहजहांपुर नगर विधानसभा सीट में पिछले 33 सालों से लगातार सुरेश कुमार खन्ना का कब्जा है. उनसे मुकाबले के लिए समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष तनवीर खान को उतारा है. नगर सीट में लगभग 35 से 40 फीसदी मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं.
UP Elections 2022 : 3rd Phase की वोटिंग को समझिए
नकुड़ से दो बार के विधायक रहे डा. धर्म सिंह सैनी भाजपा सरकार में आयुष मंत्री थे. वह 2012 में बसपा के टिकट पर नकुड़ से जीते, जबकि 2017 में वह भाजपा से विधायक बने. सैनी ने हाल ही में चुनाव से पहले भाजपा को छोड़कर सपा से सदस्यता ली, जिसके बाद सपा ने उन्हें नकुड़ से प्रत्याशी घोषित किया.
देखें- UP Elections : यूपी चुनाव में क्या प्रियंका पलटेंगी बाजी?