यूपी में पांचवें चरण(UP Eletions 2022) में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है. इस चरण में बीजेपी (BJP) समेत सपा (SP), कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा सीट से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला अपना दल (कमेरावादी) और सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से है. कौशांबी की मंझनपुर सीट की बात करें तो सपा ने इस सीट से अपने राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी ने लाल बहादुर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
प्रयागराज पश्चिमी सीट से यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह मैदान में है. बीजेपी के दिग्गज नेता का मुकाबला सपा की ऋचा सिंह से है. दक्षिण विधानसभा सीट की बात करें तो यहाँ पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को बीजेपी ने दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है. उनकी सीधी लड़ाई सपा उम्मीदवार रईस चन्द्र शुक्ला से है. यहां कांग्रेस ने अपना निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है और बसपा ने अधिवक्ता देवेंद्र सिंह नगरहा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें-UP Election: CM योगी पर जया बच्चन का तंज, कहा- मुंबई में ऐसे लोगों को 'फेंकू चंद' बोलते हैं
अमेठी से कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए संजय सिंह और गैंगरेप के मामले में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महराजी प्रजापति आमने सामने हैं. प्रतापगढ़ से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मैदान में हैं, वहां उनका मुकाबला उनके शार्गिद रहे गुलशन यादव से हैं, जिन्हें सपा ने टिकट दिया है. रामपुर खास विधानसभा से कांग्रेस विधान दल की नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.
प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल सपा के टिकट पर मैदान में हैं. गोंडा के मनकापुर विधानसभा सीट पर वरिष्ठ बीजेपी नेता व प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट पर सपा अरविंद सिंह गोप का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक सतीश शर्मा से है.
UP Elections 2022: 5th Phase की वोटिंग की पूरी जानकारी यहां लें