यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. मायावती ने प्रियंका के सीएम फेस वाले बयान को लेकर उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि इनकी सीएम उम्मीदवार ने कुछ ही घंटों में अपना स्टैंड बदल दिया.
मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को संकेत दिए थे कि वो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस हो सकती हैं. लेकिन शनिवार को वो अपने बयान से पलट गईं. जब उनसे सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "कोई भी दुविधा नहीं है, दुविधा किस बात की है. मेरी पार्टी कहीं-कहीं पर ये तय करती है कि CM का चेहरा कौन बनेगा और कहीं पर तय नहीं करती है, ये पार्टी का तरीका है.