यूपी ( Uttar Pradesh) में तीसरे चरण की की वोटिंग से एक दिन पहले नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) हटा लिया गया है. कोरोना के केसों में कमी को देखते हुए यूपी सरकार ने ये फैसला लिया है. यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अभी भी जरूरत है. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें-UP Elections 2022 : तीसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यूपी में अभी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था. नाइट कर्फ्यू हटाने के आदेश के साथ ही अब दुकानों और रेस्टोरेंट के खुलने पर लगी बंदिशे भी समाप्त हो गई हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में हर रोज 100 के करीब कोरोना केस आ रहे हैं. हालांकि राजनीतिक रैली पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी. इसी के साथ अब यूपी के सभी ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.