यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए BJP की सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad Party) ने अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अहम ये है कि पार्टी ने कालपी सीट से छोटे सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो हाल ही में बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
इसके अलावा अंबेडकरनगर जिले की कटेहारी विधानसभा सीट से पार्टी ने अवधेश द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है. निषाद पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन है. पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी उसे 15 सीटें दे सकती हैं.
हालांकि बीजेपी ने सीटों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन पिछले दिनों दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना दल और निषाद पार्टी जैसे दोनों दलों के साथ अटूट गठबंधन का ऐलान जरूर किया था.
माना जा रहा है कि निषाद पार्टी की ओर से कुछ और सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा.निषाद पार्टी दावा करती है कि उसकी पकड़ मल्लाह और मछुआओं के बीच में हैं. अक्सर इस समुदाय के मुद्दे भी पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद उठाते रहे हैं.