यूपी चुनावों 2022 पर सोमवार शाम आए एग्जिट पोल में लगभग सभी ने राज्य में एक बार फिर बीजेपी सरकार का अनुमान जताया है. एबीपी न्यूज-C वोटर के सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 228-244 सीटें, एसपी गठबंधन को 132-148 सीटें, कांग्रेस को 4-8 सीटें और बीएसपी को 13-21 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
आज तक-माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 288-326, एसपी गठबंधन को 71-101 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें, बीएसपी को 3-9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को ही राज्य में सरकार बनाते हुए बताया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Exit Polls 2022: प्रियंका गांधी बोलीं- हम पूरी ताकत से लड़े...अब रिजल्ट का इंतजार
एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है और जनता का फैसला आपको स्वीकार करना होता है. पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी गठबंधन को 256-269 सीटें, एसपी गठबंधन को 119-131 सीटें, कांग्रेस को 6-7 सीटें जबकि बीएसपी को 6-12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई है. पहले चरण की वोटिंग जहां 10 फरवरी को हुई थी, वहीं आखिरी चरण की वोटिंग 7 मार्च को हुई थी.
ये भी पढ़ें: Punjab 2022: Exit Polls पर बोले CM Channi- अब बक्से ही बताएंगे...