यूपी में पहले चरण की वोटिंग के बीच राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी एक अलग वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते हुए सुबह-सुबह ट्वीट किया,"पहले मतदान फिर जलपान." लेकिन दिलचस्प ये है कि खुद जयंत अपना वोट डालने नहीं जाएंगे.
इस बाबत आरएलडी चीफ के कार्यालय से जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि जयंत चौधरी चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं, इसलिए वोट डालने मथुरा नहीं जा पाएंगे, जहां से वह वोटर हैं. हालांकि जयंत ने वीडियो जारी कर कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है. आप सभी से निवेदन है कि घर से बाहर निकलें और अपने हित की सरकार चुनें. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू जारी है.