आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary )ने रविवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ( Naresh Tikait) से मुलाकात की. जयंत ने यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक 4 दिन पहले नरेश टिकैत से मुलाकात की है. जयंत ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,"किसानों की राजधानी, सिसौली में अमर किसान ज्योति पर घी की आहुति दी और बाबा का आशीर्वाद लिया!" जयंत ने तस्वीर के जरिए ये जताने की कोशिश की है कि टिकैत परिवार चुनाव में उनके साथ है.
बता दें कि आरएलडी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. सपा-आरएलडी गठबंधन पश्चिमी यूपी में किसानों की बीजेपी से नाराजगी को भुनाने की कोशिश में है. किसान आंदोलन का चेहरा रहे राकेश टिकैत तीन कृषि कानूनों की वापसी के बावजूद एमएसपी गारंटी कानून सहित कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार का विरोध कर रहे हैं.
हालांकि, वह खुलकर किसी पार्टी करने का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों नरेश टिकैत ने सपा-आरएलडी गठबंधन को वोट देने की अपील कर दी थी, लेकिन बाद में वो इससे पलट गए. नरेश टिकैत की अपील के अगले दिन बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान उनसे मुलाकात की थी. बता दें कि यूपी में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.