यूपी में (Uttar Pradesh) सातवें और आखिरी चरण के फेज के लिए 54 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) ने कई सीटों पर चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बदलापुर विधानसभा के दो बूथों पर बीजेपी(BJP)समर्थित प्रधान गुंडई कर रहे हैं और मौके पर मौजूद पुलिस कुछ नहीं कर रही है. सपा ने एक और वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि जौनपुर जिले की केराकत विधानसभा के दो बूथों पर तैनात पुलिसकर्मी बीजेपी के लिए वोट करने को कह रहे हैं.
वहीं, अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल (Ashish Patel) ने जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के चकताला बूथ पर सपा पार्टी पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसी ने ईवीएम (EVM) में फेवीक्विक डाल दिया है, जिससे उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न का बटन खराब हो गया है.
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से सीतापुर और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बड़ी संख्या में पोस्टल मतों के दुरुपयोग की शिकायत की है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कई जगहों पर फर्जी वोटिंग को लेकर ट्वीट भी किए हैं. बता दें कि सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों में मतदान हुआ.