दूसरे चरण में यूपी (UP Election Second Phase) की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. दूसरे चरण में यूपी के 9 जिले, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर शामिल हैं .
55 सीटों के लिए एसपी ने 52 और आरएलडी ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं जबकी कांग्रेस ने 54, बीएसपी ने 55, बीजेपी ने 53, और AAP ने 49 कैंडिडेट उतारे हैं
ये भी पढ़ें- UP Elections 2022 : दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
2017 में इन सीटों पर 11 मुस्लिम उम्मीदवार एसपी से जीते थे. मोदी लहर के बावजूद दूसरे चरण की इन सीटों में एसपी को 27 सीटों पर जीत मिली. जबकि बीजेपी को 13 पर और बीएसपी को 11 सीटों पर जीत मिली
दूसरे फेज में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है उसमें रामपुर में शाही घराने के नवाब काजिम अली खान, नजीबाबाद से राजा भारतेंद्र सिंह, शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना, नकुड़ से धर्मपाल सैनी, चंदौसी से गुलाबो देवी, स्वार टांडा से अब्दुल्ला आजम खां, रामपुर से आज़म खाँ हैं.
देखें-
नेता जी कहिन: योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला- कहा, सपा की सरकार कब्रिस्तान की दीवार बना रही थी