UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे लेकिन इससे पहले एक अनोखा वीडियो सामने आया है. मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश वर्मा EVM की पहरेदारी कर रहे हैं. वर्मा, दूरबीन की मदद से EVM स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें| UP Exit Polls 2022: प्रियंका गांधी बोलीं- हम पूरी ताकत से लड़े...अब रिजल्ट का इंतजार
जिस जिप्सी पर खड़े होकर वर्मा ये निगरानी कर रहे हैं, उसपर बाकायदा पार्टी का चिह्न भी लगाया हुआ है. वर्मा ने बताया कि यहां EVM रखी हुई है, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही. दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं.'
वर्मा ने निगरानी के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है. इसके अलावा वे आसपास के इलाके की निगरानी के लिए भी टीमें बना चुके हैं.