यूपी चुनाव के नतीजों (UP Election Results 2022 ) से पहले Exit Polls को लेकर अखिलेश यादव ने जैसे ही EVM से छेड़छाड़ पर संदेह जाहिर किया, वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया. एसपी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और डीएम को रोका और प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन अखिलेश के उस बयान पर था जिसमें उन्होंने वाराणसी के डीएम पर उम्मीदवारों को बिना बताए EVM ले जाने का आरोप लगाया था.
हालांकि, एसपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर अधिकारियों ने बताया कि जिन EVM पर अखिलेश ने बयान दिया है, वह चुनाव के लिए इस्तेमाल नहीं की जा रही थीं इसलिए ट्रेनिंग के इस्तेमाल के लिए उन्हें ले जाया जा रहा था.
अखिलेश के बयान पर यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी प्रतिक्रया दी. उन्होंने कहा कि मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं, ऐसे रिएक्शन आते ही रहते हैं. 10 मार्च को बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएगी. एसपी इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकती है, यूपी की जनता ने उनका गुंडाराज देखा है..