BJP छोड़कर एसपी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने आरपीएन सिंह को पिद्दी नेता बता दिया है. RPN Singh से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि ये किसका नाम ले लिया, मूड खराब हो गया. मौर्य ने एक हिंदी टीवी चैनल से बातचीत में यह कहा. वह फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के 80-20 बयान पर कहा कि ये देश को बंटवारे की तरफ ले जाता है. उन्होंने कहा कि मैं पडरौना सीट से 3 बार जीत चुका हूं, अब फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं खतरों का खिलाड़ी हूं, इसलिए मैं लड़ाई जीतता हूं.
मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी, यूपी चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में बीजेपी ने जनता को ठगा है. बीजेपी ने नारा तो सबका साथ, सबका विकास का दिया लेकिन काम 80:20 का किया. मैंने 80:20 के खिलाफ 85:15 का नारा दिया.
देखें- Russia Ukraine War: कहीं बंट रहे हैं हथियार...कहीं बुजुर्ग ने संभाला मोर्चा, पुतिन बन गए खलनायक?