उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के चौथे चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन करने वाली अदिति सिंह (Aditi Singh) रायबरेली सदर सीट से चुनाव में हैं, इनका मुकाबला सपा के आरपी यादव से है.
योगी सरकार के मंत्री और ब्राह्मण चेहरा बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) अपनी पुरानी सीट छोड़कर लखनऊ कैंट सीट से मैदान में हैं. पुलिस अधिकारी की नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखने वाले राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) सरोजनीनगर सीट से बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं, इनके मुकाबले सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) चुनाव लड़ रहे हैं. लखनऊ मध्य सीट से सपा के दिग्गज नेता रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) किस्मत आजमा रहा हैं.
वहीं, अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे मनोज पांडेय जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपनी परंपरागत सीट ऊंचाहार से चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिनके खिलाफ बीजेपी ने अमरनाथ मौर्य को उतार रखा है. हरदोई सीट से नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे है. उन्नाव सीट से कांग्रेस के टिकट पर आशा सिंह चुनावी मैदान में हैं, जो उन्नाव की रेप पीड़िता की मां हैं. फतेहपुर की अयाह शाह विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर राज्यसभा सांसद बिशंभर प्रसाद निषाद चुनावी मैदान में हैं.
लखनऊ पूर्वी सीट से बीजेपी के आशुतोष टंडन और एसपी के अनुराग भदौरिया मैदान में हैं.
UP Elections : प्रयागराज में जनता के मन में क्या है? माघ मेले से देखिए चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट